Rajasthan LDC Previous Year Papers

RSMSSB stands for Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board. This board has released notification for the post of Lower Division Clerk (LDC) also know as Ministerial Grade II. This article provides Rajasthan LDC Previous Year Papers.

Age

  • Minimum Age – 18 years
  • Maximum Age – 40 years

Educational Qualifications

  • Senior Secondary from a recognized Board or its equivalent Examination. AND
  • O or Higher Level Certificate or Equivalent like RSCIT

Scheme of Examination

This examination includes two phases. The first phase includes two papers and second phase includes typing test and efficiency in Hindi and English.

Note: Both the papers have a negative marking of 1/3 marks for each wrong answer.

PhaseSubjectsMCQMarksDuration
IGeneral Knowledge, General Science
and Mathematics
1501003 hours
IGeneral Hindi and English (75 each)1501003 hours
IIHindi Typing Speed Test2510 minutes
IIHindi Efficiency Test2510 minutes
IIEnglish Typing Speed Test2510 minutes
IIEnglish Efficiency Test2510 minutes

Rajasthan LDC Previous Year Papers

Paper YearDownload Links
Rajasthan LDC Paper I (12-08-2018)Download
Rajasthan LDC Paper II (12-08-2018)Download
Rajasthan LDC Paper I (19-08-2018)Download
Rajasthan LDC Paper II (19-08-2018)Download
Rajasthan LDC Paper I (09-09-2018)Download
Rajasthan LDC Paper II (09-09-2018)Download
Rajasthan LDC Paper I (16-09-2018)Download
Rajasthan LDC Paper II (16-09-2018)Download

Rajasthan CET Papers

Rajasthan LDC Syllabus (Detailed)

The Paper I syllabus is given below:

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • सामयिक मामले (सम्बन्ध) – राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।
  • भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन – (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ – जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन – जनसंख्या एवं जनजातियाँ, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, पशु। वन्य प्राणी एवं संरक्षण।
  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्त उद्योग। विभिन्‍न आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें
    पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।
  • राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति –
    • (अ) मध्यकालीन इतिहास।
      (ब). स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना।
      (स) राजनैतिक पुनःर्गठन।
      (द) लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य।
      (य) लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
      (र) सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ एवं सामप्रदायिक सौहार्द |
      (ल) मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।
    • राजस्थान का औद्योगिक विकास –
      (अ) प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
      (ब). कच्चे माल की उपलब्धता।
      (स) खनिज आधारित बड़े, छोटे एवं कुटीर उद्योग।
      (द) ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत – जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा।

General Science (दैनिक विज्ञान)

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
  • उत्प्रेरक
  • धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक
  • सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • हाईड्रोकार्बन
  • कार्बन के अपररूप
  • क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन
  • सी. एन.जी.
  • बहुलक
  • साबुन एवं अपमार्जक
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम
  • प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • लेंस के प्रकार
  • दृष्टि दोष तथा उसका निवारण
  • विद्युत
  • विद्युत धारा
  • ओम का नियम
  • विद्युत सेल
  • फैराडे के विद्युत चुम्बकीय-प्रेरण के नियम
  • विद्युत जनित्र
  • विद्युत मोटर
  • घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था
  • घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि, रख-रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • सूचना प्रौद्योगिकी
  • आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली
  • मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम
  • गुणसूत्रों की संरचना
  • न्यूक्लिक अम्ल
  • प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण
  • पर्यावरण अध्ययन
  • पारिस्थितिक तन्‍त्र की संरचना
  • पारिस्थितिक तन्‍्त्र के जैविक घटक
  • पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • जैव भू रसायनिक चक्र
  • जैव प्रौद्योगिकी : सामान्य जानकारी
  • जैव-पेटेन्ट
  • नई पादप किस्मों का परिवर्धन
  • ट्रांसलेनिक जीन या पराजीनी जीव
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व
  • पादपों का आर्थिक महत्व
  • रक्‍त समूह
  • रक्‍ताधान
  • आर.एच.कारक
  • रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य
  • कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य
  • मानव रोग : कारण एवं निवारण

Math (गणित)

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल 6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा।
  • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रैखीय आकृतियाँ, त्रिमुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्त्तीय
  • निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाहूय विभाजन।
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन।
  • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्‍्याएँ।
  • आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।

The Paper II syllabus is given below:

General Hindi (सामान्य हिन्दी)

  • सामान्य हिन्दी
  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
  • उपसर्ग ।
  • प्रत्यय |
  • पर्यायवाची शब्द ।
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
  • अनेकार्थक शब्द |
  • शब्द – युग्म ।
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना ।
  • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण |
  • वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध वाक्‍्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग ।
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ ।
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द |
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्‍्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण. |
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान

General English

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice : Active and Passive.
  • Narration : Direct and Indirect.
  • ‘Transformation of Sentences : Assertive to Negative, Interrogative, Exelamatory and vice-versa.
    Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • ‘Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa.
    Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Confusable words.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

1 thought on “Rajasthan LDC Previous Year Papers”

Leave a Comment