RSMSSB Women Supervisor Previous Year Papers

Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board has released the notification for the post of women supervisor in various fields. This article aims to provides exam pattern, syllabus and RSMSSB Women Supervisor Previous Year Papers.

Age

  • Minimum Age – 18 years
  • Maximum Age – 40 years

Educational Qualifications

  • Graduate of a University established by law in India. And
  • O Level Certificate or equivalent to it like RSCIT etc.

Note: If you are filling for Anganwadi then you need 10 year experience as Anganwadi worker in ICDS.

Scheme of Examination

The exam pattern for women supervisor in Anganwadi:

PartSubjectsMarksTime
IGeneral Hindi50
IGeneral English25
IMaths & Reasoning25
IIपोषण एवं स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं65
IIशिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा35
2003 Hours
There is no negative marking in this exam.

The exam pattern for women supervisor (women empowerment):

SubjectsMCQMarksTime
Rajasthan, Indian and World History with special
emphasis on Indian National Movement
1530
History, Art, Culture, Literature, Tradition
and Heritage of Rajasthan
2550
Indian Polity and Indian Economics with
special emphasis on Rajasthan
2040
Use of Computer and information technology1530
Geography of Rajasthan, Indian and World2040
General Science2040
Logical Reasoning, Mental Ability
and Basic Numeracy
1530
Language ability test: Hindi, English.2040
Total1503003 Hours
Negative Marking – 1/3 marks

RSMSSB Women Supervisor Previous Year Papers

Paper YearDownload Links
2018 – Women Supervisor (Anganwadi)Download
2018 – Women Supervisor (Women Empowerment)Download
2015 – Women SupervisorDownload

RSMSSB Women Supervisor Syllabus (Detailed)

The women supervisor for Anganwadi syllabus is given below:

General Hindi

  • सामान्य हिर्न्दा सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय |
  • पर्यायवाची शब्द |
  • विलोम शब्द ।
  • अनेकार्थक शब्द ।
  • शब्द – युग्म |
  • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
  • वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध वाक्‍्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण।
  • वाच्य : कूर्तवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग,
  • किया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक कियाऐं,
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द |
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द |

General English

  • Tenses/ Sequence ofTenses,
  • Voice :Active andPassive,
  • Narration:Direct and Indirect,
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa,
  • Use of Articles and Determiners,
  • Use of Prepositions,
  • Translation of Simple Sentences from Hindi to English and vice-versa
  • Correction of Sentences including Subject, Verb Agreement,
  • Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used,
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions),
  • Synonyms,
  • Antonyms,
  • One word substitution,
  • Forming new words byusing prefixes and suffixes.

Maths & Reasoning

  • गणितः-अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, लाभ एवं हानि, बट्टा, साधारण एवं तर्क शक्ति चकवृद्धि ब्याज।
  • तार्किक दक्षताः-कथन एवं मान्यताएं, कथन एवं तर्क, कथन एवं निष्कर्ष,
  • विश्लेषणात्मक तर्क क्षमताः-दिशा बोध, आयु संबंधी शंकाएं।
  • मानसिक योग्यता:ः- बेमेल छांटना, कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग) संबंधों।

पोषण एवं स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं

पोषणसंतुलित आहार, मेको एवं माइको न्यूट्रिएण्टस ( , प्रोटीन, विटामिन, सूक्ष्म, खनिज तत्व जैसे-आयोडिन, विटामिन ए, आयरन, जिंक, विटामिन्स तथा कैल्सियम) की कमी से होने वाली बिमारियां एवं उनकी रोकथाम।
जीवन की विभिन्‍न अवस्थाओं में पोषण का महत्वकिशोरावस्था, गर्भावस्‍था, धात्री माताएं, नवजात शिशु, बाल्यावस्था, वयस्क।
गर्भवती की देखभालगर्भावस्था में वजन की निगरानी, मातृ शिशु रक्षा, गर्भावस्‍था में खतरों से बचाव, गर्भावस्‍था में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच।
टीकाकरणराष्ट्रीय टीकाकरण के अ लगने वाले टीके, टीकाकरण का महत्व, टीकाकरण न होने का दुष्प्रभाव।
स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्‍न कार्यकमएनआरएचएम एवं आईसीडीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं के साथ समेकित बाल विकास सेवाओं का परिचय, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य, समेकित बाल विकास सेवाओं के अन्तर्गत प्रदत्त सेवाएं एवं संचालित योजनाएं।
कुपोषणजन्म के पूर्व – कारण एवं संरक्षण के उपाय
जन्म के बाद – कारण एवं संरक्षण के उपाय
सामान्य बिमारियों की जानकारीदस्त, उल्टी, आंखों एवं नाल का संकमण, खसरा, गलघोटू, टिटनेस, कालीखांसी, टीबी, निमोनिया।

शिशु की प्रारम्भिक देखभाल एवं शिक्षा

बाल विकास का परिचयबुनियादी अवधारणाएं, वृद्धि एवं विकास के परिलक्षित करने वाले सिद्धांत, विकास के महत्वपूर्ण चरण, अनुवांशिकता और पर्यावरण का बाल विकास पर प्रभाव, प्रि-नेटल विकास, प्रथम तीन वर्ष में विकास, 3 से 6 वर्ष के मध्य विकास।
शाला पूर्व शिक्षा परिचयशाला पूर्व शिक्षा-अवधारणा एवं ऑचित्य, आयु अनुरूप सीखने की श्रेणियां और स्तर, बच्चे के सीखने की प्रकिया और मानसिक क्षमताएं, शारीरिक एवं गत्यात्मक विकास: संज्ञानात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, सृजनात्मक एवं सौन्दर्य बोध का विकास।

The women supervisor for WOMEN EMPOWERMENT syllabus is given below:

1. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान, भारतीय और विश्व इतिहास :-

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था। सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, 1857 की क्रांन्ति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति व किसान आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं एकीकरण
  • भारतीय प्राचीन काल एवं मध्यकालः प्राचीन एव मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं कला, संस्कृति, साहित्य एवं स्थापत्य
  • आधुनिक भारत का इतिहास(8वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)- प्रमुख घटनाएँ, व्यक्तित्व एवं मुद्दे
  • स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन- विभिन्‍न अवस्थाएँ, इनमें देश के विभिन्‍न क्षेत्रों के योगदानकर्ता एवं उनका योगदान
  • 19वीं एवं 20वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आन्दोलन, स्वातंत्र्योत्तर काल में राष्ट्रीय एकीकरण एवं पुनर्गठन
  • विश्व का इतिहास: पुनर्जागरण, उदभव और प्रभाव,
  • औद्योगिक क्रांन्ति
  • अमेरिका की क्रांन्ति: कारण एवं परिणाम
  • फांस की क्रांन्ति, यूरोप में उदारवाद एव राष्ट्रवाद का उदय, जर्मनी एवं इटली का एकीकरण
  • रूस की क्रांन्ति 1917: कारण एवं परिणाम
  • प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध: कारण, घटनाएं और परिणाम
  • वैश्विक संघटन: राष्ट्रसंघ, संयुक्त राष्ट्रसंघ

2. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत:-

  • प्राचीन सभ्यताएं: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल व बैराठ
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ- किले एवं स्मारक, कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प
  • राजस्थानी साहित्य की महत्त्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोक देवता
  • महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

3. राजस्थान पर विशेष बल क साथ भारताय राजनांति आर भारताय अथशास्त्र:-

  • भारतीय संविधान की प्रकृति: प्रस्तावना (उद्देश्यिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, मौलिक कर्तव्य, संघीय ढांचा, संवैधानिक संशोधन, आपातकालीन प्रावधान, जुनहित याचिका और न्यायिक पुररावलोकन।
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन: भारत राज्य की प्रकृति, भारत में लोकतंत्र, राज्यों का पुनर्गठन, गठबंधन सरकारें, राजनीतिक दल
  • संघीय एवं राज्य कार्यपालिका, संघीय एवं राज्य विधान मण्डल, न्यायपालिका, राष्ट्रपति, संसद, सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद, मुख्य सर्तकता आयुक्त, मुख्य सूचना आयुक्‍त, लोकपाल एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, स्थानीय स्वायत्त शासन एवं पंचायती राज
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था: राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र
  • अर्थशास्त्रीय अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था: अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धान्त, बजट निर्माण, बैंकिंग,, लोक-वित्त, राष्ट्रीय आय
  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र:- कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार, वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण, मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास
  • प्रमुख विकास योजनाएं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता: कमजोर वर्गो के लिए प्रावधान
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था : कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे, संवृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • आधारभूत-संरचना एवं संसाधन प्रमुख विकास परियोजनायें
  • कार्यक्रम एवं योजनाएँ– अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के लिए राजकीय कल्याणकारी योजनाएं

4. कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग

  • आधारभुत कम्प्यूटर: परिचय, विशेषताएं, प्रयोग एवं प्रकार
  • कम्प्यूटर जनरेशन एवं अवसंरचना: हार्डवेयर, इनपुट एवं आउटपुट डिवाईस
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
  • राजस्थान में विज्ञान एवं तकनीकी का विकास

5. राजस्थान, भारत और विश्व का भूगोल

  • विश्व का भूगोलः प्रमुख भौतिक विशेषताएँ, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुद्‌दे, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • भारत का भूगोलः- प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाजन
  • राजस्थान के विशेष संदर्भ में कृषि, बागवानी, वन्य और पशुपालन
  • खनिज- लोहा, मैंगनीज, कोयला, खनिज तेल और गैस, आणविक खनिज
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास
  • परिवहन – मुख्य परिवहन मार्ग
  • प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरणीय समस्याएँ तथा पारिस्थितिकीय मुद्दे
  • राजस्थान का भूगोल: प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • खान एवं खनिज सम्पदाएँ,
  • जनसंख्या
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएँ

6. सामान्य विज्ञान

  • सामान्य विज्ञान की अवधारणा
  • मानव शरीर, भोजन एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • शारीरिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक, सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • मानव मस्तिष्क, हार्मोन्स, मानव रोग के कारण एवं निवारण
  • मनुष्य में पाचन एवं उत्सर्जन संस्थान का प्रारम्भिक ज्ञान
  • विटामिन का प्रकार एवं इनकी कमी से होने वाले रोग
  • रक्त का संघटन, रक्त समूह
  • जैविक प्रौद्योगिकी का चिकित्सा एवं कृषि में प्रयोग

7. तार्किक ज्ञान, बौधिक क्षमता और मूल गणना

  • तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):- कथन एवं मान्यतायें, कथन एवं तर्क, कथन एवं निष्कर्ष, कथन-कार्यवाही
  • मानसिक योग्यता:- संख्या श्रेणी, अक्षर श्रेणी, बेमेल छांटना, कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग), संबंधों, आकृतियों एवं उनके उपविभाजन से जुडी समस्याएँ
  • आधारभूत संख्यात्मक दक्षता:- गणितीय एवं सांख्यकीय विश्लेषण का प्रारम्भिक ज्ञान, संख्या से जुडी समस्याएँ व परिमाण का कम, अनुपात तथा समानुपात, प्रतिशत, साधारण एवं चकवृद्धि ब्याज

8. Language ability test: English

  • Tenses/Sequence of Tenses, Voice: Active and Passive,
  • Narration: Direct and Indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa, Use of Articles and Determiners.
  • Use of prepositions, Translation of simple sentence from Hindi to English and vice versa.
  • Correction of Sentences Including Subject
  • Subject Verb Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi versions),
  • Synonyms, Antonyms, One word substitution, Forming new words by using prefixes and suffixes

Language ability test: सामान्य हिन्दी

  • संधि और संधि विच्छेद, सामासिक पदों की रचना एंव समास – विग्रह, उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द एवं विलोम शब्द, अनेकार्थक शब्द, शब्द-युग्म
  • शब्द-शुद्धि: अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण, वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्‍्यों का शुद्धिकरण और वाक्यागत अशुद्धि का कारण,
  • वाच्य : कर्तृवाच्य,’ कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग,
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्णकालिक क्रियाएं
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, मुहावरें और लोकोक्तियां
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द।

Leave a Comment